Hera Pehri 3: हेरा फेरी 3 में लगा राजू, श्याम और बाबू राव की दोस्ती को ग्रहण। दरअसल, फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल की जोड़ी दिखने वाली थी। लेकिन अब मूवी के खास कलाकार परेश रावल ने फिल्म से एग्जिट ले ली है।
बॉलीवुड की प्रसिद्ध कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर हर तरफ चर्चा है। बता दें फिल्म के मुख्य कलाकार बाबू राव ने फिल्म हेरा फेरी 3 बीच में ही छोड़ दी हैं। खबरों के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा था कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से परेश रावल ने फिल्म छोड़ी थी। हालांकि, परेश रावल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि क्रिएटिव डिफरेंस फिल्म छोड़ने का कारण नहीं है। सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार को भी परेश के फिल्म से एग्जिट लेने की खबर नहीं थी।
बाबू राव और राजू की दोस्ता में दरार
खबरों के अनुसार, परेश ने अपने किरदार के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी, जो उनकी आम फीस से तीन गुना ज्यादा थी। यह मांग अक्षय कुमार को रास नहीं आई, जो इस फिल्म को अपनी प्रोडक्शन कंपनी ‘केप ऑफ गुड फिल्म्स’ के तहत प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसके बाद परेश ने फिल्म छोड़ दी, जिसे अक्षय ने ‘अनप्रोफेशनल’ करार दिया हैं।
कौन करेगा परेश रावल के बाद बाबू राव का रोल?
फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई अभीनेता हैं जो परेश रावल को फिल्म में रिप्लेस कर सकते हैं और बाबू राव के रोल के साथ जस्टिस कर सकते हैं। इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, गजराज राव, संजय मिश्रा और अन्नू कपूर जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। ये एक्टर्स सालों से अपनी दमदार एक्टिंग से फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है और ये बाबू राव के रोल के लिए बेस्ट च्वॉइस हो सकते हैं। बता दें कि फिल्म में परेश रावल के रिप्लेसमेंट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।