Domestice Voilence News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां मामूली विवाद में पति ने अपनी पत्नी पर ताड़ की फली काटने वाले चाकू से बड़ी बेरहमी से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बल्कि उसने अपनी पत्नी की गर्दन पर गहरा वार किया और शरीर पर सात बार चाकू मारा। हमले के बाद से ही पति फरार हो गया, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घर में खाना बनाते समय हुआ विवाद
यह घटना कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के बख्शपूर्वा गांव की है। यहां रहने वाली सोनी अपने आंगन में चूल्हे पर पकौड़ी बना रही थी। इस बीच उसका पति आकाश घर आया और किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि आकाश ने गुस्से में ताड़ की फली काटने वाला चाकू उठा लिया। उसने सोनी की गर्दन पर गहरा वार किया, जिससे उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई।
अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने शुरू की जांच
गर्दन पर वार के बाद सोनी ने खुद को बचाने की कोशिश की और भागने लगी, लेकिन आकाश ने उसका पीछा किया। उसने सोनी के पेट, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से सात बार वार किए। खून से लथपथ सोनी जमीन पर गिर गई और तड़पने लगी। उसकी चीख- पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। आकाश उन्हें देखकर वहां से भाग निकला। पड़ोसियों ने तुरंत सोनी को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आकाश की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों में इस क्रूर घटना को लेकर गुस्सा और दहशत का माहौल है।