Budaun Fake Marriage News: बदायूं के अलापुर इलाके में शादी की अगली रात को दुल्हन 15 हजार रुपये और जेवर लेकर चंपत हो गई। डेढ़ लाख रुपये लेकर दो रिश्तेदारों ने यह शादी करवाई थी। इस मामले में पीड़ित ने शादी कराने वाले दो रिश्तेदारों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
गांव चंदी नगला निवासी जयसिंह के बेटे आकाश की शादी नहीं हो रही थी। करीब 10 दिन पहले उनके दूर के रिश्तेदार सिविल लाइंस थानाक्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी मुकेश और मीनू घर आए और बेटे की शादी का प्रस्ताव रखा।