हरियाणा। राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुप्रीम ग्लो प्रिंटिंग सॉल्यूशन फैक्टरी में वीरवार सुबह अचानक भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्टरी के आसपास धुएं का गुबार छा गया। अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पाने में लगी है।
राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्टरी संख्या 1854 सुप्रीम ग्लो प्रिंटिंग सॉल्यूशन में वीरवार सुबह अचानक आग लग गई। आग लगी देख मामले की सूचना अग्निशमन विभाग की टीम को दी गई। सुबह करीब आठ बजे सूचना मिलते ही सोनीपत से अग्निशमन विभाग की आठ गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। प्रिंटिंग फैक्टरी में कागज होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई। अग्निशमन विभाग की टीम ने पानीपत से दो व झज्जर के बहादुरगढ़ और रोहतक से दमकल की गाडिय़ां बुलवाई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।