जीनत अमान 70-80 के दशक में चर्चित अभिनेत्रियों में शुमार थीं। अब एक्ट्रेस जीनत अमान और मजहर खान के बेटे जहान खान ने बताया कि वह लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
16 की उम्र से संगीत में रुचि
हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री जीनत अमान के बेटे जहान खान ने स्टारकिड होने के अनुभवों को साझा किया है। जहान ने बताया कि उन्होंने स्टारडम और लाइमलाइट से कोसों दूर जाकर अपने करियर का चुनाव किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोलह साल की उम्र में खुद को गिटार बजाना सिखाया और उसमें माहिर बनाया। लेकिन मेरे अंदर कुछ अलग ही जुनून उठा, तो मैं गानों को कवर करने के बजाय उसके मूल धुन बनाने में दिलचस्पी लेने लगा।’ साल 2019 से उन्होंने अपना म्यूजिक का करियर शुरू किया और आज वो एक संगीतकार और शेफ के रूप में जाने जाते हैं।
हाल ही में वोग को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री जीनत अमान के बेटे जहान खान ने स्टारकिड होने के अनुभवों को साझा किया है। जहान ने बताया कि उन्होंने स्टारडम और लाइमलाइट से कोसों दूर जाकर अपने करियर का चुनाव किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सोलह साल की उम्र में खुद को गिटार बजाना सिखाया और उसमें माहिर बनाया। लेकिन मेरे अंदर कुछ अलग ही जुनून उठा, तो मैं गानों को कवर करने के बजाय उसके मूल धुन बनाने में दिलचस्पी लेने लगा।’ साल 2019 से उन्होंने अपना म्यूजिक का करियर शुरू किया और आज वो एक संगीतकार और शेफ के रूप में जाने जाते हैं।
जब जहान को अपनी मां के प्रभाव के बारे में पता चला
आगे बातचीत में जहान खान ने बताया कि जब वो छोटे थे, तो उनकी मां जहां कहीं भी जाती थी उन्हें खूब अटेंशन मिलता था। ये बातें पहले जहान को सामान्य लगती थीं, लेकिन बड़े होकर उन्हें पता चला कि ये सामान्य बात नहीं थी। आगे बातचीत में जहान ने बताया कि वो 20 साल की उम्र से ही अपनी मां के साथ यात्रा करने लगे थे, फिर उन्हें एहसास हुआ कि स्टार होना आसान नहीं है।
आगे बातचीत में जहान खान ने बताया कि जब वो छोटे थे, तो उनकी मां जहां कहीं भी जाती थी उन्हें खूब अटेंशन मिलता था। ये बातें पहले जहान को सामान्य लगती थीं, लेकिन बड़े होकर उन्हें पता चला कि ये सामान्य बात नहीं थी। आगे बातचीत में जहान ने बताया कि वो 20 साल की उम्र से ही अपनी मां के साथ यात्रा करने लगे थे, फिर उन्हें एहसास हुआ कि स्टार होना आसान नहीं है।
मां की जिंदगी से लिया सबक
लाइमलाइट से सराबोर अपनी मां जीनत अमान की जिंदगी देख जहान खान ने इन सबसे अपने आप को दूर रखा और उन्होंने अभिनय से हटकर अपना रास्ता बनाने पर काम किया।
लाइमलाइट से सराबोर अपनी मां जीनत अमान की जिंदगी देख जहान खान ने इन सबसे अपने आप को दूर रखा और उन्होंने अभिनय से हटकर अपना रास्ता बनाने पर काम किया।