कर्नाटक के गृहमंत्री जी परमेश्वर से जुड़े ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के मामले में राजनीति तेज हो गई है। अब भाजपा के कई नेताओं ने इसे लेकर कांग्रेस की कर्नाटक इकाई को ही आड़े हाथों ले लिया है। जहां केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने दावा किया है कि जी परमेश्वर के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई कांग्रेस की कर्नाटक इकाई के भीतर गुटबाजी का नतीजा है। वहीं, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने छापेमारी को लेकर कर्नाटक सरकार का मजाक उड़ाया। साथ ही कहा कि उन्हें केवल अपने कांग्रेस मित्रों के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
कुमारस्वामी ने भी कसा तंज
वहीं, केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने भी जी परमेश्वर से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी को लेकर कर्नाटक सरकार पर तंज कस। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री को केवल अपने कांग्रेस मित्रों के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंत्री और नेता ईडी की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार पर बेकार ही हमला कर रहे हैं ।
कुमारस्वामी ने कहा कि पिछले दो दिनों में कर्नाटक में प्रवर्तन निदेशालय ने कर्नाटक के वर्तमान गृह मंत्री के संस्थानों और कई स्थानों पर छापे मारे हैं। इस मुद्दे पर, कई कांग्रेसी मंत्री केंद्र सरकार पर हमला कर रहे हैं कि केंद्र ईडी और आईटी की शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है, लेकिन इस घटनाक्रम के लिए कौन जिम्मेदार है? कांग्रेस कैबिनेट में ही एक शक्तिशाली मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी है कि एक महिला दुबई से कुछ सोना ला रही है।
बता दें कि ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत राज्य में 16 स्थानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई गुरुवार को भी जारी रही, जिसमें हवाला ऑपरेटरों और आवास प्रवेश ऑपरेटरों को निशाना बनाया गया। इन लोगों पर कथित तौर पर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर राव के खातों में “फर्जी” वित्तीय लेनदेन के आरोप हैं।