सोनीपत। सेना को लेकर टिप्पणी की गई टिप्पणी के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की छात्र इकाई ने अशोका विश्वविद्यालय के प्रोफेसर अली खान के खिलाफ रोष जताया। प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
विवि पर पक्षपात का आरोप
प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि प्रोफेसर को उच्चतम न्यायालय से जमानत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से उनके पक्ष में एक मेल जारी की गई, जिससे छात्रों में रोष है। छात्रों का कहना है कि यह सीधे तौर पर देश विरोधी मानसिकता का समर्थन है। विवि को तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए।
प्रदर्शनकारी बोले-विवि को स्पष्ट करना चाहिए रुख
प्रदर्शनकारी छात्र राहुल वर्मा ने कहा कि जो भी व्यक्ति देश और सेना के खिलाफ बोलेगा हम उसका विरोध करेंगे, चाहे वह कोई भी हो। यूनिवर्सिटी को स्पष्ट करना होगा कि वह देश के साथ है या प्रोफेसर के साथ। छात्रा तनु ने आरोप लगाया कि महिला सैन्य अधिकारियों पर की गई टिप्पणी निंदनीय है। ऐसे व्यक्ति को किसी भी शैक्षणिक संस्थान में स्थान नहीं मिलना चाहिए। वहीं एबीवीपी पदाधिकारी प्रताप सिंह ने कहा कि अगर दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वह बड़ा आंदोलन करेंगे।