वॉशिंगटन। ईरान और पश्चिमी देशों के बीच परमाणु विवाद लगातार दुनिया की चिंता बढ़ा रहा है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने फिर साफ-साफ कहा है कि अमेरिका और उसके सहयोगियों द्वारा ईरान पर किए गए हमलों के बावजूद, तेहरान का परमाणु कार्यक्रम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। ग्रॉसी का कहना है कि ईरान महज कुछ महीनों में फिर से यूरेनियम संवर्धन शुरू कर सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि अमेरिका की सैन्य कार्रवाई ने ईरान के परमाणु इरादों को ‘दशकों’ पीछे धकेल दिया है। लेकिन आईएईए प्रमुख ग्रॉसी के मुताबिक, ईरान की परमाणु क्षमता इतनी आसानी से खत्म नहीं हो सकती। ग्रॉसी ने कहा कि ईरान के पास जरूरी तकनीक और औद्योगिक ढांचा मौजूद है, जिससे वह कुछ ही महीनों में फिर से यूरेनियम संवर्धन की प्रक्रिया शुरू कर सकता है।
ईरान पर हुए हमलों का मिला-जुला असर
पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इन हमलों का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका देना था। हालांकि, अमेरिकी रक्षा एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का मेटल कन्वर्जन प्लांट जरूर तबाह हुआ है, लेकिन बाकी ढांचे को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सका। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ईरानी अधिकारियों ने खुद भी माना है कि नुकसान उम्मीद से कम हुआ है।
पिछले हफ्ते अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर हमला किया था। इन हमलों का मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को बड़ा झटका देना था। हालांकि, अमेरिकी रक्षा एजेंसियों की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान का मेटल कन्वर्जन प्लांट जरूर तबाह हुआ है, लेकिन बाकी ढांचे को पूरी तरह खत्म नहीं किया जा सका। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि ईरानी अधिकारियों ने खुद भी माना है कि नुकसान उम्मीद से कम हुआ है।
आईएईए की सख्त चेतावनी
आईएईए चीफ ग्रॉसी ने साफ कहा कि सिर्फ हमलों के भरोसे परमाणु हथियारों की रोकथाम नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि ईरान के पास अभी भी औद्योगिक और तकनीकी क्षमता मौजूद है। अगर वो चाहे तो कुछ महीनों में फिर से यूरेनियम संवर्धन शुरू कर सकता है। ग्रॉसी ने यह भी कहा कि आईएईए पर दबाव डाला जा रहा है कि वो यह बताए कि ईरान के पास परमाणु हथियार हैं या नहीं, लेकिन ऐसी पुष्टि तभी संभव है जब अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को ईरान में पूरी जांच करने दी जाए।
आईएईए चीफ ग्रॉसी ने साफ कहा कि सिर्फ हमलों के भरोसे परमाणु हथियारों की रोकथाम नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि ईरान के पास अभी भी औद्योगिक और तकनीकी क्षमता मौजूद है। अगर वो चाहे तो कुछ महीनों में फिर से यूरेनियम संवर्धन शुरू कर सकता है। ग्रॉसी ने यह भी कहा कि आईएईए पर दबाव डाला जा रहा है कि वो यह बताए कि ईरान के पास परमाणु हथियार हैं या नहीं, लेकिन ऐसी पुष्टि तभी संभव है जब अंतरराष्ट्रीय निरीक्षकों को ईरान में पूरी जांच करने दी जाए।
बढ़ती अंतरराष्ट्रीय चिंताएं
आईएईए की यह चेतावनी ऐसे वक्त आई है जब दुनिया पहले से ही मध्य पूर्व में तनाव के कारण परेशान है। ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे संघर्ष और अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के बीच अब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नई चिंता खड़ी हो गई है। जानकारों का कहना है कि अगर ईरान ने दोबारा संवर्धन शुरू किया तो यह सिर्फ मध्य पूर्व ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।
आईएईए की यह चेतावनी ऐसे वक्त आई है जब दुनिया पहले से ही मध्य पूर्व में तनाव के कारण परेशान है। ईरान और इस्राइल के बीच चल रहे संघर्ष और अमेरिका की सैन्य कार्रवाई के बीच अब ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नई चिंता खड़ी हो गई है। जानकारों का कहना है कि अगर ईरान ने दोबारा संवर्धन शुरू किया तो यह सिर्फ मध्य पूर्व ही नहीं, पूरी दुनिया के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।