Pune : पुणे के दौंड तहसील के यवत इलाके में मुस्लिम युवक का सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद तनाव बढ़ गया है। सड़कों पर कई गाड़ियों को आग लगा दी है। युवाओं की भीड़ ने मस्जिद पर पथराव किया है।
बढ़ते तनाव को देखते हुए यवत का साप्ताहिक बाजार बंद कर दिया गया है। यवत पुलिस निरीक्षक नारायण देशमुख ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक का नाम सय्यद है और उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
दरअसल, 26 जुलाई को यवत के नीलकंठेश्वर मंदिर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना हुई थी। इसी को लेकर शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन हो रहा था। इस दौरान दो पक्षों में टकराव हुआ और तनाव की स्थिति बन गई।
युवक के घर पहुंचकर तोड़फोड़ की
शिवाजी महाराज को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक यवत के सहकार नगर क्षेत्र में रहता है। पोस्ट के बाद स्थानीय लोगों ने उसके घर में तोड़फोड़ की। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को कंट्रोल किया। घटना के बाद से ही यवत इलाके में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।