अंबाला। छावनी के विभिन्न स्कूलों में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सपेड़ा में शतरंज प्रतियोगिता, डीएवी रिवरसाइड स्कूल में योगा और बैडमिंटन प्रतियोगिताएं करवाई गईं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सपेड़ा में खंड स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 17 के खिलाड़ियों ने भाग लिया, इसके अलावा इन प्रतियोगिताओं में ब्लॉक अंबाला छावनी के सभी विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सपेड़ा ने राजकीय माध्यमिक डेयरी फार्म को हराकर सेमी फाइनल में प्रवेश किया। यह खेल प्रतियोगिताएं डिप्टी डीईओ अशोक राणा, बीईओ मोनिका, प्रधानाचार्य नरेंद्र , प्रधानाचार्या शैलजा, ईएसएम सुनीता बंसल की उपस्थिति में करवाई गई। इस अवसर पर अवतार सिंह पीजीटी, दत्त पीजीटी, यादविंदर पीजीटी, गुरमीत सिंह डीपीई अनिल अत्री डीपीई, मंजीत सिंह, जय कुमार मौजूद रहे।
इसके अलावा डीएवी रिवरसाइड स्कूल में यादविंदर पीजीटी शारीरिक शिक्षा, मनीषा,अजय कुमार डीपीई, संदीप कुमार, प्रियंका, मीनू, गुरप्रीत सिंह द्वारा योगा और बैडमिंटन की प्रतियोगिताएं करवाई गईं। इस प्रतियोगिता में याेगा अंडर-14 में लड़कों में लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल के श्लोक, सीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरएचए परेड के वंश और समीर, सीबी हाई स्कूल बीआई बाजार से प्रिंस, एमएमएआईएस सद्दोपुर से सिद्धार्थ विजेता रहे। वहीं सीबी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आरएचए परेड से प्रणव और हिमांशु को स्टैंड बाय पर रखा है। इस तरह से बैडमिंटन की अंडर-14 प्रतियोगिता में आर्मी पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी पहले स्थान और एमएमएस स्कूल के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे।