केली मैक का जन्म 10 जुलाई 1992 को अमेरिका के सिनसिनाटी शहर में हुआ था। अभिनेत्री के जन्म के समय का नाम केली लिन क्लेबेनो था। एक्ट्रेस ने बहुत कम उम्र से ही एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। केली मैक को पहली बार साल 2008 में ‘द एलीफेंट गार्डन’ से पहचान मिली, जिसके लिए उन्हें टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स का एक्टिंग अवार्ड भी मिला। इसके बाद एक्ट्रेस ने वेब सीरीज ‘वॉकिंग डेड’ से लोगों के बीच अपनी जगह बनाई। इसके अलावा अभिनेत्री ने एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर मैन: इनटू द स्पाइडर वर्स’ में ग्वेन स्टेसी की आवाज दी थी। अभिनेत्री होने का साथ-साथ केली एक उम्दा स्क्रीनराइटर भी थीं। केली मैक ने अपने करियर में कई टीवी शोज और फिल्मों में काम किया था।
कैली मैक को ग्लियोमा नामक एक दुर्लभ बीमारी थी, जो कैंसर का ही एक प्रकार होता है। अभिनेत्री को इस गंभीर बीमारा के लक्षण पिछले साल से ही दिखने लगे थे। ग्लियोमा नामक बीमारी ब्रेन ट्यूमर होता है, जो धीरे-धीरे रीढ़ की हड्डी में फैलता है और फिर दिमाग तक पहुंच जाता है। इस कारण से मरीज को हड्डियों में बहुत दर्द होता है और उसे लेटने बैठने में दिक्कत आती है।
इंस्टाग्राम पर देती थीं अपडेट
अपनी बीमारी का जानकारी एक्ट्रेस केली मैक इंस्टाग्राम पर देती रहती थीं। एक पोस्ट उन्होंने 30 सप्ताह पहले किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पीठ के निचले हिस्से में बहुत दर्द हो रहा है। इसके अलावा एक और पोस्ट अभिनेत्री ने किया था, जिसमें प्रोटॉन रेडिएशन के लिए पहली बार ट्रीटमेंट लेनी जा रही थीं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ये पहला दिन है, अभी इस प्रक्रिया से 24 सेशन से उन्हें और गुजरना था।