वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके यूक्रेनी समकक्ष वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच हुई अहम बैठक के बीच जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को जेलेंस्की के साथ बैठक के लिए राजी करने का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया। जर्मन चांसलर ने कहा कि बैठक किस जगह पर होगी, यह अभी तय नहीं हुआ है। इसी बैठक के लिए पुतिन ने ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के दौरान सहमति जताई थी।
शिखर सम्मेलन में भाग लेने का साहस होगा या नहीं?
मर्ज ने कहा, ‘हमें नहीं पता कि रूसी राष्ट्रपति में इस तरह के शिखर सम्मेलन में भाग लेने का साहस होगा या नहीं। इसलिए समझाने-बुझाने की जरूरत है।’ मर्ज यूरोपीय नेताओं के उस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे, जो सोमवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति को समर्थन देने वॉशिंगटन गए थे।अगले दो हफ्तों में बैठक होगी
बैठक में एक ब्रेक के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूसी राष्ट्रपति से फोन पर बात की और इस बात पर सहमति जताई गई कि अगले दो हफ्तों में रूसी राष्ट्रपति और यूक्रेनी राष्ट्रपति के बीच एक बैठक होगी।’त्रिपक्षीय बैठक का निमंत्रण देने पर सहमति
मर्ज ने आगे कहा कि ट्रंप ने बाद में एक और त्रिपक्षीय बैठक का निमंत्रण देने पर सहमति जताई है, ताकि बातचीत वास्तव में शुरू हो सके। जर्मन चांसलर ने कहा कि ट्रंप इस बात से प्रभावित हैं कि यूरोपीय देश एकजुट हैं। अमेरिकी प्रशासन के साथ उनकी चर्चा अब यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी पर केंद्रित होगी।