गुवाहाटी। असम कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई ने सीएम हिमंत बिस्व सरमा पर हमला बोला है। गौरव गोगोई ने कहा कि उन्होंने अपने कामों से मुख्यमंत्री की कुर्सी का मजाक उड़ाया है। सीएम के शब्दों की सारी विश्वसनीयता खत्म हो गई है। मुझे ऐसे मुख्यमंत्री के लिए दुख है। गोगोई और उनके परिवार की पाकिस्तानी संबंधों की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट सामने आने पर सीएम सरमा ने चिंता जाहिर की थी। एक्स पर पोस्ट में लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि कई शर्मनाक घटनाएं हुई हैं। मुझे याद है कि सीएम ने कहा था कि उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के बॉडी डबल को देखा था। गोगोई ने एसआईटी रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि नया फ्लॉप शो आरजी बॉडी डबल से भी बड़ा है। असम के लोग बेहतर के हकदार हैं। असम के लोगों को 2026 में बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
एसआईटी रिपोर्ट को लेकर सीएम सरमा ने कहा था कि रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक कर दी जाएगी। हम गोपनीय सूचनाओं को छोड़कर यथासंभव अधिक से अधिक जानकारी मीडिया के साथ साझा करेंगे। एसआईटी रिपोर्ट 96 पन्नों का एक दस्तावेज़ है। इसे सीमित संसाधनों से तैयार किया गया, फिर भी इसमें भारी सच्चाई छिपी है। बस एक नजर ही गहरी पीड़ा जगाने के लिए काफी है। यह दर्शाता है कि कितनी आसानी से जड़ें काटी जा सकती हैं और विरासत को परछाईं के बदले बेचा जा सकता है।