आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म ‘थामा’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। फैंस फिल्म के बारे में छोटी सी छोटी अपडेट तक जानना चाह रहे हैं। अब जबसे मेकर्स ने 26 सितंबर को फिल्म का ट्रेलर रिलीज करने की घोषणा की है, तब से फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है। अब आज मेकर्स ने फिल्म का एक और नया पोस्टर जारी किया है।
‘थामा’ के ट्रेलर को लेकर मेकर्स ने दर्शकों में काफी उत्साह बढ़ा दिया। मेकर्स ट्रेलर लॉन्च इवेंट को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज से एक दिन पहले फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में आयुष्मान और रश्मिका दोनों ही नजर आ रहे हैं। पोस्टर में रश्मिका इंटेंस लुक में दिख रही हैं, जबकि आयुष्मान डरे हुए से रश्मिका के कंधों पर सवार हैं। कंधे पर बैग टांगे आयुष्मान काफी घबराए हुए लग रहे हैं। आसपास में पेड़ और जंगल नजर आ रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, ‘स्त्री आएगी और THAMMAKE वाली न्यूज लाएगी।’ थामा के ट्रेलर की गिनती शुरू, सिर्फ एक दिन है बाकी।
एक खूनी खबर लेकर आएगी ‘स्त्री’
इसके अलावा मेकर्स ने दो और पोस्टर जारी किए हैं, जो थामा के ट्रेलर से संबंधित हैं। इनमें एक पोस्टर में ‘स्त्री’ नजर आ रही है। इसके साथ लिखा गया है, ‘ओ स्त्री कल आना।’ दूसरे पोस्ट और पोस्टर में जंगल दिख रहे हैं। इस पर स्त्री को ही संबोधित करते हुए लिखा है, ‘अपने साथ साल की सबसे बड़ी, खूनी और उत्साहजनक खबर लाना।’
कल आएगा ‘थामा’ का मच अवेटेड ट्रेलर
इससे एक दिन पहले मेकर्स ने बताया था कि 26 सितंबर को साल की मच अवेटेड फिल्म ‘थामा’ का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। ये ट्रेलर एक बड़े इवेंट के दौरान बांद्रा फोर्ट पर शाम पांच बजे रिलीज किया जाएगा। ‘थामा’ की कास्ट की बात करें तो फिल्म में आयुष्मान और रश्मिका के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी, परेश रावल और फैसल मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित ‘थामा’ इस साल दीवाली पर रिलीज होनी है।