केरल। केरल के देवस्वोम मंत्री वीएन वासवन और त्रावणकोर देवस्वोम बोर्ड (टीडीबी) ने सोमवार सबरीमाला से ‘गायब’ सोने से ढके पीड़म (चबूतरे) के मामले में साजिश का आरोप लगाया। यह पीड़म बाद में एक आयोजनकर्ता उन्निकृष्णन पोट्टी के रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ।
वासवन ने उन्निकृष्णन पर आरोप लगाया कि उन्होंने पीड़म को छिपाकर एक नाटक रचा और फिर यह दावा किया कि पीड़म टीडीबी की देखरेख से गायब हो गया है। मंत्री ने कहा, हमारा मानना है कि पीड़म को छिपाने के बाद उन्निकृष्णन ने ‘गायब होने’ का नाटक किया। इसलिए हमें शक है कि इसमें कोई साजिश है। उन्होंने कहा कि केरल हाईकोर्ट के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पीड़म के गायब होने की जानकारी तब सामने आई, जब हाईकोर्ट ने द्वारपालक की मूर्तियों पर लगे चढ़ी सोने की ताम्र पट्टियों के वजन में कमी की जांच का आदेश दिया था। इस जांच के दौरान उन्निकृष्णन ने कहा कि उन्होंने ही 2019 में उस पीड़म को बनाया था, जो मंदिर से गायब हो गया था। टीडीबी की सतर्कता टीम ने बाद में पीड़म को उन्निकृष्णन के एक रिश्तेदार वेंजरामूडु के घर से खोज निकाला। टीडीबी के अध्यक्ष पी. एस. प्रशांत ने पीड़म की बरामदगी की सराहना की। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि उन्निकृष्णन ने जानबूझकर जनता को गुमराह किया और वैश्विक अयप्पा सम्मेलन का नाम खराब किया।
वहीं, बंगलूरू में रहने वाले उन्निकृष्णन ने किसी भी बुरे इरादे से इनकार किया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि पीड़म उनके कर्मचारी वासुदेवन के पास कोट्टायम में है। मीडिया रिपोर्ट के बाद वासुदेवन ने मुझे संपर्क किया और बताया कि पीड़म उनके पास है। फिर मैंने उसे अपने रिश्तेदार के घर तिरुवनंतपुरम भेज दिया।