Israeli Serbia Relations: इस्राइल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने मंगलवार को बेलग्रेड में अपने सर्बियाई समकक्ष मार्को ड्यूरिक से मुलाकात की। ड्यूरिक ने सर्बिया और इस्राइल के संबंधों को बेहतर बनाने में अहम योगदान देने के लिए सार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि यह मुलाकात एक ऐतिहासिक क्षण है, जो दोनों देशों के मजबूत संबंधों को दर्शाती है। इस्राइली विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।
सर्बियाई विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि इस बैठक में दोनों देशों के बीच रणनीतिक संवाद शुरू करने पर भी बात हुई है। इसका मकसद विभागों का आपस में सहयोग और एक संयुक्त आर्थिक समिति बनाकर आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना है। ड्यूरिक ने कहा, मैं याद दिलाना चाहता हूं कि इस्राइल की अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे गतिशील और नवोन्मेषी अर्थव्यवस्थाओं में से एक है और सर्बिया की अर्थव्यवस्था भी इस क्षेत्र में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्थाओं में से है। पिछले एक दशक में हमने जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) दोगुनी कर ली है।