Filmfare Awards 2025: 70वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2025 का आयोजन 11 अक्तूबर को गुजरात के अहमदाबाद में होने वाला है। इस ऐतिहासिक समारोह में भारतीय सिनेमा के कई सितारों मौजूद रहेंगे। सितारों से सजे इस कार्यक्रम में अक्षय कुमार भी एक धमाकेदार प्रस्तुति देने के लिए तैयार हैं।
क्या बोले अक्षय कुमार?
कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने पर अक्षय कुमार ने कहा ‘फिल्मफेयर ने मुझे हर तरह से सम्मानित किया है। मैंने खलनायक, हास्य अभिनेता और कई अन्य भूमिकाओं के लिए पुरस्कार जीते हैं। द ब्लैक लेडी मेरे करियर की गवाह रही है। एक-एक भूमिका के साथ और फिल्मफेयर के 70वें वर्ष में मंच पर प्रस्तुति देना अद्भुत है। पुरस्कार समारोह में मेरी परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो जाइए!’
कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने पर अक्षय कुमार ने कहा ‘फिल्मफेयर ने मुझे हर तरह से सम्मानित किया है। मैंने खलनायक, हास्य अभिनेता और कई अन्य भूमिकाओं के लिए पुरस्कार जीते हैं। द ब्लैक लेडी मेरे करियर की गवाह रही है। एक-एक भूमिका के साथ और फिल्मफेयर के 70वें वर्ष में मंच पर प्रस्तुति देना अद्भुत है। पुरस्कार समारोह में मेरी परफॉर्मेंस के लिए तैयार हो जाइए!’
होस्ट बनने पर बोले शाहरुख खान
इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम की मेजबानी करने को लेकर शाहरुख खान ने कहा था ‘पहली बार जब मैंने ब्लैक लेडी को अपने हाथों में लिया था, तब से लेकर इतने वर्षों में अपने साथियों और फैंस के साथ अनगिनत यादें साझा की हैं। यह प्यार, सिनेमा और जादू का एक सफर रहा है। 70वें साल सह-मेजबान के रूप में वापसी करना वाकई खास है। मैं वादा करता हूं कि हम इसे एक यादगार रात बनाएंगे। यह हंसी, पुरानी यादों और उन फिल्मों के जश्न से भरपूर होगी, जिन्हें हम सभी पसंद करते हैं।’
इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान फिल्मफेयर अवॉर्ड होस्ट करते हुए नजर आएंगे। कार्यक्रम की मेजबानी करने को लेकर शाहरुख खान ने कहा था ‘पहली बार जब मैंने ब्लैक लेडी को अपने हाथों में लिया था, तब से लेकर इतने वर्षों में अपने साथियों और फैंस के साथ अनगिनत यादें साझा की हैं। यह प्यार, सिनेमा और जादू का एक सफर रहा है। 70वें साल सह-मेजबान के रूप में वापसी करना वाकई खास है। मैं वादा करता हूं कि हम इसे एक यादगार रात बनाएंगे। यह हंसी, पुरानी यादों और उन फिल्मों के जश्न से भरपूर होगी, जिन्हें हम सभी पसंद करते हैं।’