बॉलीवुड में दिवाली की रौनक इस साल कुछ और ही खास रही। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की भव्य दिवाली पार्टी में जब एक ही फ्रेम में बॉबी देओल और प्रीति जिंटा नजर आए, तो सोशल मीडिया पर मानो पुरानी यादों का सैलाब उमड़ पड़ा। ‘सोल्जर’ के इस आइकॉनिक जोड़ी को लंबे वक्त बाद साथ देखकर फैंस इतने भावुक हुए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया।
पार्टी में जब बॉबी देओल और प्रीति जिंटा आमने-सामने आए, तो दोनों के बीच का अपनापन सबका दिल जीत गया। दोनों ने एक-दूसरे को गले लगाकर हेलो किया और यह पल कैमरों में कैद होते ही वायरल हो गया। प्रीति सफेद अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, वहीं बॉबी मरून रंग के मखमली कुर्ते और जरीदार डिजाइन में काफी रॉयल अंदाज में नजर आए। उनकी पत्नी तान्या देओल भी पार्टी में शामिल हुईं, जिन्होंने सुनहरी साड़ी पहनकर सबका ध्यान खींचा।प्रीति का दिल जीतने वाला एक प्यारा पल भी कैमरे में कैद हुआ जब फोटोग्राफर ने बॉबी और प्रीति की जोड़ी की तस्वीरें लेनी शुरू कीं, तो प्रीति ने तान्या देओल को भी फ्रेम में शामिल कर लिया। उनके इस कदम ने लोगों का दिल जीत लिया।
फैंस बोले- ‘सोल्जर 2 बनाओ!’
जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, लोगों की पुरानी यादें ताजा हो गईं। किसी ने लिखा – ‘प्रीति जिंटा को कोई हेट नहीं कर सकता, वह बहुत प्यारी हैं।’ तो किसी ने टैग करते हुए कहा कि उन्हें ‘सोल्जर 2’ देखनी है।
साल 1998 में आई फिल्म सोल्जर न सिर्फ बॉबी देओल और प्रीति जिंटा के करियर का बड़ा मोड़ साबित हुई थी, बल्कि उस साल ‘कुछ-कुछ होता है’ के बाद दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बनी थी। इसके गाने- ‘सोल्जर सोल्जर’ और ‘मेरे दिल जिगर से गुजर गई’ आज भी लोगों की प्लेलिस्ट में शामिल हैं। दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने उन्हें दर्शकों का फेवरेट जोड़ा बना दिया था।
सोल्जर’ के बाद इस जोड़ी ने झूम बराबर ‘झूम’ और ‘हीरोज’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया। हालांकि उसके बाद दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर नहीं देखा गया था। यही वजह रही कि मनीष मल्होत्रा की पार्टी में उनकी यह मुलाकात फैंस के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं थी।
दोनों कलाकारों के मौजूदा प्रोजेक्ट्स
प्रीति जिंटा अब लंबे समय बाद फिल्मी दुनिया में वापसी करने जा रही हैं। आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म लाहौर 1947 में वह सनी देओल के साथ मुख्य भूमिका निभा रही हैं। वहीं, बॉबी देओल इन दिनों अपने करियर के सबसे मजबूत दौर में हैं। हाल ही में उन्होंने आर्यन खान के निर्देशन में बनी सीरीज ‘द् बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में दमदार किरदार निभाया, जिसके लिए उन्हें जबरदस्त सराहना मिली।