अमेरिका। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मंगलवार को अपने पूर्वी एशियाई दौरे की शुरुआत में जापान पहुंचे। यहां उन्होंने जापान की नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री सनाए तकाइची से मुलाकात की। दोनों की बैठक में व्यापार से लेकर रक्षा खरीद के मुद्दे पर चर्चा हुई। बताया गया है कि दोनों देशों के बीच दुर्लभ खनिजों (क्रिटिकल मिनरल्स) को लेकर समझौते के लिए ढांचा तैयार करने पर सहमति बन गई है।
इस बीच व्हाइट हाउस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जापानी पीएम ने ट्रंप की तरफ से थाईलैंड-कंबोडिया समेत कई देशों के बीच सुलह कराने के लिए निभाई गई भूमिका की तारीफ की गई है। इसमें बताया गया है कि जापान की पीएम ने ट्रंप से कहा ने वे उनके लिए नोबेल पुरस्कार की मांग करेंगी। इस लिहाज से पाकिस्तान, इस्राइल और की तरह ही जापान भी अब उन देशों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्होंने ट्रंप के लिए नोबेल शांति पुरस्कार देने के लिए आवाज उठाई है।

