Shahdara district : शाहदरा जिले के विवेक विहार स्थित ज्वाला नगर में आज एक बड़ा हादसा हो गया। जहां एक मकान ढह गया। इस दुखद घटना में फिलहाल मलबे से चार लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उत्तम नगर के हस्तसाल गांव में 10 अक्तूबर दो मंजिला मकान भरभराकर गिर गया था। मकान गिरते ही अफरातफरी मच गई थी। सूचना मिलते ही दमकल, पुलिस, एनडीआरएफ और राहत से जुड़ीं अन्य एजेंसियों के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। घटना के कुछ देर में बचाव दल ने मलबे से मकान मालिक नीरज की पांच साल की बेटी और पत्नी को बाहर निकालकर अस्पताल में पहुंचाया था। लेकिन डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।
मृतका की पहचान 33 साल की पूनम के रूप में हुई थी। घायल बच्ची नव्या को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मकान जर्जर हालत में था। दमकल अधिकारी ने बताया था कि 10 अक्तूबर को दोपहर 3.10 बजे उत्तम नगर के हस्तसाल गांव में दो मंजिला मकान गिरने और उसमें कुछ लोगों के दबे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था
मकान गिरने के बाद आसपास के लोग तुरंत भागकर वहां पहुंचे और मलबा हटाने के काम में जुट गए। थोड़ी ही देर में गली में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने लोगों को वहां से हटाकर घटनास्थल के पास घेराबंदी की। दमकल कर्मियों के साथ साथ एनडीआरएफ की टीम, एंबुलेंस और सिविक एजेंसी की टीम मौके पर पहुंच गई। टीम तुरंत मलबा हटाने में जुट गई।
दमकल विभाग के एडीओ संतोष ने बताया था कि दमकल विभाग की टीम ने कुछ देर बाद मलबे से पांच साल की बच्ची और एक महिला को बाहर निकाला। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया था।

