Melbourne: ऑस्ट्रेलिया की एक सांसद को मंगलवार को सदन में बुर्का पहनकर आने की वजह से इस साल के लिए संसद सत्र में हिस्सा लेने से रोक दिया गया है। ऑस्ट्रेलियाई सांसद पॉलीन हैनसन राष्ट्रीय स्तर पर बुर्का पर प्रतिबंध के लिए अभियान चला रही हैं।
मुस्लिम विरोधी, आव्रजन विरोधी वन नेशन माइनर पार्टी की 71 वर्षीय नेता पॉलीन हैनसन पर सोमवार को अपमानजनक कृत्य करने का आरोप लगाया गया था। दरअसल, वह सिर से टखने तक का कपड़ा पहनकर सदन में गईं थीं। इस तरह से हैनसन अपने साथी सांसदों का विरोध जता रही थीं, जो उनके सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का और पूरे चेहरे को ढकने वाले अन्य कपड़ों पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक पर चर्चा से इनकार कर रहे थे।

