बोंडी बीच हमला: सिडनी के बॉन्डी बीच पर गोलीबारी करने के मामले में संदिग्ध बंदूकधारी पर मंगलवार को पुलिस ने 59 आरोप लगाए, जिनमें 15 हत्या के मामले शामिल हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 वर्षीय संदिग्ध बंदूकधारी (नवीद अकरम) तब से सिडनी के अस्पताल में भर्ती है, जब पुलिस ने उसे और उसके पिता ( 50 वर्षीय) को गोली मारी थी। पुलिस अधिकारी ने बताया, पिता (साजिद अकरम) घटनास्थल पर ही मारा गया।
इन आरोपों में मारे गए प्रत्येक पीड़ित के लिए एक-एक हत्या का मामला और एक आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने का मामला भी शामिल है।
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, इस हमले में 15 लोगों की मौत हुई। मृतकों में एक 10 साल की बच्ची भी शामिल थी। बॉन्डी बीच गोलीबारी के पीछे शामिल दोनों संदिग्ध हमलावरों की पहचान सोमवार सुबह (स्थानीय समय) की गई। पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय और 24 वर्षीय दो पुरुष ही इस हमले में शामिल एकमात्र शूटर थे।
इससे पहले बीबीसी और एएफपी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री के हवाले से कहा कि यह हमला आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की विचारधारा से प्रेरित था। हमलावरों की कार से इस्लामिक स्टेट का झंडा और कुछ विस्फोटक बरामद होने के बाद जांच एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है।

