श्रीनगर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला के चेहरे से हिजाब हटाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस कृत्य को अफसोसनाक बताते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ हैं।उमर अब्दुल्ला ने कहा, यहां चुनाव के दौरान भी महबूबा मुफ्ती ने एक महिला मतदाता का बुर्का उतरवाया था, वह भी अफसोसनाक था और यह भी उतना ही अफसोसनाक है। पहले नीतीश कुमार को एक धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में देखा जाता था, लेकिन इस घटना से उनकी असलियत सामने आ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी महिला की धार्मिक पहचान और व्यक्तिगत पसंद का सम्मान किया जाना चाहिए और ऐसे कृत्य समाज में गलत संदेश देते हैं।

