Shravasti Road Accident: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, नौ अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां सभी घायलों का इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रशासन की मानें तो छह लोगों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। बता दें, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ ने दुख जताया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए राहत राशि का भी ऐलान किया है।
कार और टेंपो में हुई जबरदस्त टक्कर
दरअसल, श्रावस्ती के इकौना के मोहनीपुर तिराहे पर शनिवार को तेज रफ्तार कार ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो रोड रोड से दस फिट आगे खेत में चला गया। इस घटना में पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, नौ लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस हादसे में इकौना थाना क्षेत्र के पांडेय पुरवा निवासी लल्लन (44) पुत्र सूबेदार व बरईपुर निवासी ननके यादव (30) पुत्र मंगल प्रसाद तथा बहराइच के पयागपुर थाना क्षेत्र के वीरपुर सेवनाहे निवासी रफीक (40) पुत्र इद्रीस की मौत हो गई।
सीएम ने जताया दुख
इस सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया। सीएम दफ्तर की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया, “मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने जनपद श्रावस्ती में एक सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। महाराज जी ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों में तेजी लाने के साथ ही घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। महाराज जी ने प्रभु श्री राम से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।”