Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान को बीसीसीआई के सामने पीछे हटना ही पड़ा। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिद पर अड़ा पाकिस्तान अब आईसीसी की बात मानने को तैयार हो गया है। साथ एक शर्त भी रख दी है। इससे पहले आईसीसी की 29 नवंबर की बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था।
पाकिस्तान हुआ राजी
बता दें कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के तहत खेलने को तैयार हो गया है। जिसके तहत भारत के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर होंगे। साथ पाकिस्तान ने दो शर्त रखी है। पहला लाहौर को फाइनल मुकाबले के लिए बैकअप के तौर पर रखा जाए और अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो खिताबी मुकाबला लाहौर में कराया जाए। दूसरा ये कि पाकिस्तान चाहता है कि वह आईसीसी टूर्नामेंट खेलने भारत नहीं आएगा। वह सारे मुकाबले भारत के बाहर खेलेगा।
आईसीसी ने दिया था अल्टीमेट
इससे पहले 29 नवंबर को आईसीसी ने बैठक बुलाई थी। उस बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला था लेकिन पाकिस्तान को अल्टीमेटम दे दिया गया था। आईसीसी ने साफ कहा था कि पाकिस्तान या तो हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के खिलाफ मैच खेले नहीं तो बाहर रहने के लिए तैयार रहें। हालांकि, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाइब्रिड मॉडल के तहत मैच खेलने के लिए हामी भर दी है।