Champions Trophy 2025: साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने को आतुर पाकिस्तान “हाइब्रिड मॉडल” लागू करने के लिए राजी हो गया है। इसके तहत भारत अपने सारे मैच पाकिस्तान से बाहर किसी अन्य वैन्यू पर खेलेगी। लेकिन इसके साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐसी शर्त रख दी है, जिससे भारत को काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। दरअसल, PCB ने साल 2031 तक के सारे ICC इवेंट में “हाइब्रिड मॉडल” लागू करने की मांग रखी है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में भारतीय जमीन खेले जाने वाले सभी मुकाबले किसी अन्य देश में खेला जाएगा। जैसे साल 2023 एशिया कप में भारत ने अपने सभी मैच पाकिस्तान के बाहर श्रीलंका में खेला था। हालांकि, पाकिस्तान के इस प्रस्ताव पर ICC ने अभीतक कोई भी फैसला नहीं लिया है।
पाकिस्तान की नई चाल!
दरअसल, भारत सरकार अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए पाकिस्तान में हो रहे चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने से मना कर दिया। जिसके बाद BCCI ने ICC के सामने प्रस्ताव रखा कि भारत इस टूर्नामेंट में तभी हिस्सा लेगा, जब टीम इंडिया के सभी मैच पाकिस्तान से बाहर खेले जाएंगे। BCCI के इस प्रस्ताव पर पहले पाकिस्तान ने खूब नखरे दिखाए लेकिन बाद वो “हाइब्रिड मॉडल” लागू करने की बात मान गया। यानी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान,भारत के सारे मैच किसी अन्य देश में करवाने पर सहमत हो गया।
हालांकि, अब PCB ने ICC के सामने एक बड़ी शर्त रख दी है। PCB ने कहा है कि साल 2031 तक हाइब्रिड मॉडल ICC के प्रत्येक इवेंट में लागू करेगा। साथ ही ICC के कोई भी इवेंट भारत में होते हैं तो पाकिस्तान किसी अन्य देश में मैच खेलेगा। अगर ICC पाकिस्तान की बात मान लेता है तो इससे BCCI को बड़ा झटका लगेगा। भारत साल 2031 तक ICC के तीन बड़े इवेंट को होस्ट करने वाला है।