BJP And Congress Issues Three Line Whip: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है, और इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस ने गुरुवार को अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है। व्हिप में सांसदों से 13और 14दिसंबर को संसद में उपस्थित रहने की अपील की गई है, क्योंकि इन दोनों दिनों में दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा होने वाली है।
भाजपा की ओर से जारी तीन लाइन के व्हिप में कहा गया है कि 13और 14दिसंबर को संसद के दोनों सदनों में महत्वपूर्ण विधायी कार्यों पर चर्चा की जाएगी, और सांसदों से अनुरोध किया गया है कि वे इन दोनों दिनों में सदन में उपस्थित रहें।
वहीं, कांग्रेस ने भी अपने लोकसभा सांसदों के लिए इसी तरह का व्हिप जारी किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर भारत के संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संसद के दोनों सदनों में दो दिवसीय चर्चा का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक अवसर संविधान की धरोहर और डॉ. बीआर अंबेडकर की विरासत पर विचार करने का अवसर प्रदान करता है।
राहुल गांधी का अनुरोध
राहुल गांधी ने अपने पत्र में बताया कि 2015में डॉ. अंबेडकर की 125वीं जयंती पर संसद में 13घंटे लंबी चर्चा हुई थी, और 2017तथा 2022में भी राष्ट्रीय आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम की महत्वपूर्ण वर्षगांठों पर दोनों सदनों में चर्चाएं आयोजित की गई थीं।
संविधान पर बहस की तिथियां तय
संविधान पर बहस संसद के दोनों सदनों में निर्धारित की गई है। लोकसभा में यह चर्चा 13और 14दिसंबर को होगी, जबकि राज्यसभा में 16और 17दिसंबर को इसे आगे बढ़ाया जाएगा। लोकसभा में संविधान की 75वीं वर्षगांठ पर चर्चा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14दिसंबर को जवाब देंगे, जबकि राज्यसभा में चर्चा की शुरुआत गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। यह चर्चा भारतीय संविधान की ऐतिहासिक धरोहर और लोकतांत्रिक संस्थाओं की मजबूती पर केंद्रित होगी।