Priyanka Gandhi Palestine Bag: केरल के वायनाड की सांसद प्रियंका गांधी इन दिनों काफी चर्चें में बनी हुई हैं। बीते दिनों उन्होंने लोकसभा में पहली बार भाषण दिया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। अब सोमवार को जब वो संसद के शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए पहुंची तो उनका बैग काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, इनके बैग पर फिलिस्तीन लिखा हुआ था। साथ ही उस बैग पर तरबूज की तस्वीर भी छपी थी। दरअसल, फिलिस्तिनी संस्कृति में तरबूज एक अहम हिस्सा रहा है। बता दें, फिलिस्तीन के लोगों को समर्थन जताने के लिए सोशल मीडिया पर अकसर लोग कटे हुए तरबूज की तस्वीर लगाते हैं।
हालांकि, प्रियंका गांधी की इस बैग पर भाजपा आंख बबूला हो गई है। भाजपा सांसद संबित पात्रा ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार हमेशा से ही तुष्टीकरण का बैग ढोता रहा है और चुनावों में उनकी हार का कारण तुष्टीकरण का बैग ही है। साथ ही भाजपा ने सोशल मीडिया पर भी प्रियंका गांधी की बैग के साथ तस्वीर शेयर करके निशाना साधा है। बता दें, यह पहली बार नहीं है जब प्रियंका ने फिलिस्तीन का मुद्दा उठाया है। वायनाड उपचुनाव के दौरान और उससे पहले भी वो फिलिस्तीन में इजरायल के द्वारा हो रही कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस नेताओं मे भी समय-समय पर फिलिस्तीन के लोगों के साथ हमदर्दी जताई है।
फिलिस्तीन के प्रभारी से हुई मुलाकात
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी ने बीते दिनों फिलिस्तिनी दूतावास के प्रभारी अबेद एलराजेग अबू जाजर से मुलाकात की थी। इस मुलाकात की तस्वीर को भी प्रियंका ने अपने एक्स हैंडल से साझा किया था। इस तस्वीर पर भी प्रियंका गांधी की बीजेपी ने जमकर आलोचना की थी। हालांकि, इसी साल जून में, प्रियंका गांधी ने इजारयल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आलोचना की थी। साथ ही IDF के द्वारा गाजा में चल रहे कार्रवाई को “नरसंहारकारी” बताया था।