Virat Kohli Brisbane Test: ऑस्ट्रेलिया के गाबा में चल रहे पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया की पारी लड़खड़ा गई है। खराब गेंदबाजी के बाद भारतीय बल्लेबाजों की स्थिति कुछ खास अच्छी नहीं दिख रही है। तीसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 445 रन बनाए। लेकिन जब भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतरे तो ताश के पत्तों की तरह बिखरते दिखें। खबर लिखने समय तक टीम इंडिया के चार बल्लेबाज मात्र 48 रनों पर ही पवेलियन लौट चुके हैं। विराट कोहली से लंबी पारी की उम्मीद लगाए बैठे भारतीय फैंस को फिर निराशा हाथ लगी है। कोहली मात्र 3 रन पर ही वापस पवेलियन लौट गए हैं।
विराट कोहली का प्रदर्शन एक बार निराशाजनक रहा। वो सिर्फ 3 रन ही बना सके और हेजलवुड की गेंद का आसान शिकार बन गए। उनके आउट होते ही जहां सोशल मीडिया पर क्रिकेटप्रेमियों ने उनको जमकर ट्रोल किया तो वहीं, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का एक बयान फिर से वायरल होने लगा। इस टेस्ट से पहले कैफ ने कहा था कि कोई खिलाड़ी जो साल में सिर्फ दो ही टेस्ट खेलता है वह भी जानता है कि कोहली को कैसे आउट करना है। कैफ के अलावा पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा था कि कोहली अपनी कमजोरी पर काम नहीं करके हालात खराब कर रहे हैं। उनका टेस्ट औसत इसके चलते नीचे गिर रहा है।
गेंदबाज भी दिखे बेरंग
भारत की बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी भी काफी खराब रही। जसप्रीत बुमराह के अलावा अन्य कोई गेंदबाज कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हालांकि, विकेट तो लगभग सभी गेंदबाजों को मिली लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के बल्ले से निकलते रन को भारतीय गेंदबाज नहीं रोपृक पाए। जहां तक विकेट की बात है तो बुमराह ने 6 विकेट झटके तो वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी 2 विकेट अपने नाम किया। इसके अलावा आकाश दीप और नितीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिए।
वहीं, भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो शुरुवात ही काफी खराब रही। यशस्वी जायसवाल मात्र 4 रनों पर ही पवेलियन लौट गए। इसके अलावा शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3 और ऋषभ पंत 9 रन बनाकर ही वापस लौट गए। अभी केएल राहुल औऱ रोहित शर्मा पिच पर हैं। भारतीय फैंस रोहित शर्मा से खासा उम्मीद लगाए बैठे हैं। हालांकि, भारी बारिश के कारण मैच रुका हुआ है।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की घातक बल्लेबाजी
बता दें, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की जमकर धुनाई की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो बल्लेबाजों ने शतक जड़कर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। स्टिव स्मिथ के बल्ले से करीब चार साल बाद शतक लगा। उन्होंने 101 रन बनाए। उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों पर 152 रनों की पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 70 रनों की पारी खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने 445 रनों जैसा विशाल स्कोर बनाकर टीम इंडिया पर मानसिक दवाब बनाने में अबतक सफल रही है।