Diljit Dosanjh Controversy:मशहूर पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 से ही सुर्खियों में छाए हुए हैं। लेकिन इस टूर की वजह से दिलजीत कई बार विवादों का भी हिस्सा बन चुके हैं। वहीं, हाल ही में उनके एक सोशल मीडिया पोस्ट से फिर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, इस समय दिलजीत अपने दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया टूर 2024 के कॉन्सर्ट के लिए चंडीगढ़ में परफॉर्म करने पहुंचे है। लेकिन इस कॉन्सर्ट में कुछ ऐसा हुआ कि दिलजीत ने भारत में परफॉर्म करने से ही मना कर दिया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, चंडीगढ़ पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में पंजाब (PUNJAB) की स्पेलिंग ‘PANJAB’ लिख दी थी। जिसके बाद से विवाद शुरू हो गया। इसके बाद अब दिलजीत ने इस पोस्ट को लेकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें कितनी बार ये साबित करना पड़ेगा कि वो भारत से प्यार करते हैं।
लेकिन इसके बाद भी उन्हें जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि इस पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींचा। नेटिजन्स ने उस स्पेलिंग की ओर इशारा किया जो कि पाकिस्तान से जुड़ी है। लगातार ट्रोलिंग से निराश होकर अब सिंगर ने रिएक्ट किया है।
भारत में नहीं करेंगे कॉन्सर्ट
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिलजीत कहते हैं ‘मैं संबंधित अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भारत में लाइव शो के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है। ये (कॉन्सर्ट) एक बड़ा राजस्व उत्पन्न करने वाला क्षेत्र है और इससे कई लोगों को काम मिलता है। कृपया इस फील्ड पर भी ध्यान दें।’
कॉन्सर्ट स्टेज को लेकर कही ये बात
दिलजीत दोसांझ ने आगे कहा कि मैं कोशिश करूंगा कि स्टेज बीच में हो जिससे भीड़ चारों तरफ हो और कॉन्सर्ट का एक्सपीरियंस बेहतरीन हो। जब तक इस स्थिति में सुधार नहीं होता मैं यहां शो नहीं करूंगा। हमें परेशान करने की बजाय इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार करिए।
दिलजीत का सोशल मीडिया पोस्ट
बता दें, दिलजीत ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर Punjab और Panjab को लेकर बात की है। दिलजीत ने सफाई देते हुए कहा कि अपनी पोस्ट में पहले पंजाबी में ‘पंजाब’ लिखा और उसके साथ तिरंगे झंडे का इमोजी भी लगाया। जिसके बाद उन्होंने लिखा ‘किसी एक ट्वीट में अगर पंजाब के साथ फ्लैग मेंशन करना रह गया तो कॉन्सस्पिरेसी… बेंगलुरु के ट्वीट में भी एक जगह रह गया था मेंशन करना।’ उन्होंने आगे कहा ‘अगर पंजाब को PANJAB लिखा तो कॉन्सस्पिरेसी. पंजाब को चाहे PUNJAB लिखो या PANJAB, पंजाब तो पंजाब ही रहेगा।’