PM Modi Attack On Congress: गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए बयान पर हंगामा मच गया है। कांग्रेस, सपा सहित तमाम विपक्ष लगातार अमित शाह ने माफी मांगने की मांग कर रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब अमित शाह के बचाव में आ गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर तबातोड़ ट्वीट करके कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है। साथ ही अमित शाह के संसद वाले वीडियो को शेयर करके तारीफ की है।
गौरतलब है कि मंगलवार को राज्यसभा में अमित शाह ने भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब आंबेडकर का नाम लेकर कांग्रेस पर कई आरोप लगाए। इसी दौरान उन्होंने कहा, “अब ये एक फ़ैशन हो गया है। आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।” हालांकि, शाह ने इससे आगे भी अपनी बात रखी। लेकिन बुधवार को कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने वीडियो के इतने ही अंश को काट कर सोशल मीडिया पर डालने लगे। साथ ही संसद में भी इस मुद्दे को उठा कर अमित शाह से माफी मांगने की मांग की।
कांग्रेस पर भड़के पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अपने एक्स पर लिखा, “अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ पारिस्थितिकी तंत्र सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के उनके कुकर्मों को छिपा सकते हैं, खासकर डॉ. अंबेडकर के प्रति उनके अपमान को, तो वे गंभीर रूप से गलत हैं! भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. अंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।“
वो वहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कांग्रेस के द्वारा बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा, “डॉ. अम्बेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची में शामिल हैं, वो है- उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हार दिलाना। पंडित नेहरू ने उनके खिलाफ प्रचार किया और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बना लिया। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार कर दिया गया। उनके चित्र को संसद के सेंट्रल हॉल में गौरव का स्थान देने से इनकार करना।“
अमित शाह को लेकर PM ने कही ये बात
पीएम मोदी ने आगे लिखा, “कांग्रेस जितनी चाहे कोशिश कर सकती है, लेकिन वे इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासनकाल में हुए हैं। वर्षों तक वे सत्ता में बैठे रहे लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी नहीं किया।“
इसके साथ ही उन्होंने अमित शाह के एक वीडियो को शेयर करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम ने वीडियो के साथ लिखा, “संसद में अमित शाह जी ने डॉ. अम्बेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों से वे स्पष्ट रूप से स्तब्ध और स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वे अब नाटकीयता में लिप्त हैं! दुख की बात है कि उनके लिए लोग सच्चाई जानते हैं!”