IND vs AUS 4th Test: बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट का इतंजार सभी क्रिकेट प्रेमियों को हैं। लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कैंप से बड़ी खबर सामने आई। चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में एक बड़ा बदलाव किया है। मेलबोर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से 19 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज सैम कॉन्सटास मैदान में उतरेंगे। जानकारी के अनुसार, नाथन मैक्स्विनी की जगह सैम को इस सीरीज के अगले दोनों मैचों में जगह दी जाएगी। बता दें, कॉन्सटास ने PM XI मैच के दौरान भारत के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। बता दें, 20 दिसंबर से मेलबोर्न में चौथा मैच खेला जाएगा।
बता दें, इस सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अबतक तीन मैच हुए हैं। पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से शिकस्त दी थी। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया था। वहीं, तीसरा मैच ड्रा रहा। हालांकि, तीसरे टेस्ट मैंच में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन बारिश के कारण मैच ड्रा रहा। अब सबकी नजर चौथे टेस्ट मैच पर टिकी है। भारत को सीरीज जीतने और WTC फाइनल में अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए चौथा मैच जीतना बहुत जरूरी है।
क्यों हुआ बदलाव?
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दो मैचों के लिए ओपनर बल्लेबाज को बदलने का निर्णय लिया है। नाथन मैक्स्विनी की जगह अब सैम कॉन्सटास ऑस्ट्रेलिया की ओर से ओपन करेंगे। दरअसल, पिछले तीनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। इस सीरीज के किसी भी मैच में ओपनर 40 रन का आकंड़ा पार नहीं कर पाए। 25 वर्षीय नाथन ने 6 पारियों में 14.40 की औसत से 72 रन बनाए हैं। वह 6 में से 5 पारियों में 10 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके हैं। इसी कारण ऑस्ट्रेलियाई मैनेजमेंट ने यह बड़ा फैसला लिया है।
कॉन्सटास के आंकड़े हैं कमाल
गौरतलब है कि सैम कॉन्सटास को टीम में शामलि करके ऑस्ट्रेलिया बुमराह की चुनौती बढ़ाने की रणनीति बना रहे हैं। PM XI मैच में सैम ने भारत के खिलाफ 97 गेंदों में 107 रनों की तबातोड़ पारी खेली थी। साथ ही उन्होंने इस मैच के बाद बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी खेलने की इक्षा भी जाहिर की थी। वहीं, इस सीरीज के तीन मैचों में हुए उलटफेर के बाद, सैम टीम में शामिल होने को बेताब हैं। कॉन्सटास ने कहा कि तीन मैचों के दौरान हुए ड्रामा और रोमांच देखने के बाद भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने की इच्छा और भी बढ़ गई है।