GST Council Meeting In Jaislamer: जीसएटी की 55वीं काउंसिल की बैठक राजस्थान के जैसलमेर में हुई। इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त मंत्री निर्माला सीतारमण कर रही थीं। रिपोर्ट के अनुसार, ऑटोक्लेव्ड एरेटेड कंक्रीट (AAC) ब्लॉक्स, जिनमें 50% से अधिक फ्लाई ऐश होता है। उन्हें HS कोड 6815 के तहत रखा गया है। इस बदलाव के बाद, इन ब्लॉक्स पर 18 फीसदी की बजाय 12 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा।
पॉपकॉर्न खाना हुआ मंहगा
काउंसिल ने फोर्टिफाइड चावल पर 5% जीएसटी लगाने का फैसला किया है। चाहे इसका उपयोग किसी भी उद्देश्य के लिए हो। वहीं, रेडी-टू-ईट पॉपकॉर्न पर भी टैक्स दरों में बदलाव किया गया है। साधारण नमक और मसालों से तैयार पॉपकॉर्न, अगर पैकेज्ड और लेबल्ड नहीं है, तो 5%जीएसटी देना होगा। वहीं, पैकेज्ड और लेबल्ड होने पर यह दर 12फीसदी होगी। जबकि चीनी जैसे कारमेल से तैयार पॉपकॉर्न को “चीनी कन्फेक्शनरी” की कैटेगरी में रखा गया है और इस पर 18फीसदी जीएसटी लगेगा।
पुरानी गाड़ी भी हुई महंगी
पुरानी या इस्तेमाल की गई गाड़ियों, जिनमें इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं, उसकी बिक्री पर जीएसटी दर 12 फीसदी से बढ़ाकर 18 फीसदी कर दी गई है। बीमा मामलों पर निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इस मुद्दे पर मंत्रियों के समूह की बैठक में सहमति नहीं बन पाई थी, इसलिए इस पर कितनी जीएसटी लगाई जाएं, इसका निर्णय नहीं हुआ है।
बता दें कि काउंसिल 148 वस्तुओं पर लग रहे टैक्स दरों पर बदलाव करने का विचार कर रहा है। उसमें लग्जरी वस्तुएं जैसे घड़ी, कलम, जूते और परिधान पर टैक्स स्लैब में बदलाव किया जाएगा। इसके अलावा , सिन गुड्स के लिए अलग 35 फीसदी टैक्स स्लैब की शुरुआत पर चर्चा हो सकती है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स जैसे स्वीगी और जोमैटो पर टैक्स दर को 18 फीसदी से बढ़ाकर 5 फीसदी करने पर विचार हो रहा है।