Squid Game 2Review: साल 2021 में नेटफ्लिक्स पर साउथ कोरिया की सीरीज Squid Game रिलीज हुई थी। जो दुनिया की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज बन गई। वहीं, आज इस सीरीज का दूसरा सीजन Squid Game 2 रिलीज हो चुका है। बता दें, एक ऐसा जानलेवा, खूंखार और दिल दहला देने वाला शो है, जिसे पहले ना कभी देखा और ना सुना गया।
दरअसल, आर्थिक तंगी के कारण अपनी-अपनी जिंदगियों में परेशान कुछ लोग पैसों के लिए गेम खेलने के लिए तैयार हो जाते है। लेकिन धीरे-धीरे ये खेल मौत का तांडव बन उन्हें अंदर-ही-अंदर मरने के लिए मजबूर कर रहा था।
क्या है Squid Game की कहानी?
बता दें, Squid Game के पहले सीजन में दिखाया गया है कि कैसे 456 खिलाड़ियों के बीच खूनी खेल खेला जाता है। इस खूनी खेल में प्लेयर नंबर 456 जीत जाता है और बाकियों को एक एक करके गोली मार दी जाती है। लेकिन Squid Game के दूसरे सीजन में प्लेयर नंबर 456 गेम में खूब सारा पैसा जीतने के बाद भी फिर से गेम में जाता है। उसके साथ कुछ ऐसे मजबूर लोग भी इस खेल में शामिल होते है, जिनपर खूब सारा कर्ज है।
ऐसे में ये लोग अपनी जान की बाजी लगाकर इस गेम से पैसा जीतने की कोशिश करेंगे। एक-एक करके गेम खेले जाएंगे और जो बाहर होगा उसे गोली मार दी जाएगी। इस बार भी ये खेल खूनी है और कुछ नए गेमों से भरा हुआ है। लेकिन उनमें भी ट्विस्ट है। कौन जीतेगा?, कौन बचेगा?, प्लेयर नंबर 456 का क्या होगा? ये जानने के लिए आपको ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर देखनी होगी। बता दें, Squid Game के दूसरे सीजन में करीब 1-1 घंटे के 7 एपिसोड हैं। जबकि पिछले सीजन में इसके 9 एपिसोड थे।
कैसी है Squid Game सीरीज?
दरअसल, इस सीरीज के जरिए ये बताया गया है कि मजबूरी इंसान से कुछ भी करवाती है। अपने परिवार के लिए इंसान कुछ भी कर सकता है। वहीं, इस दुनिया में मजबूरी का फायदा उठाने वाले कई लोग मौजूद हैं। इसके अलावा ये सीरीज ये भी बताती है कि सब बराबर हैं। इस गेम में सबको बराबरी का मौका दिया जाता है।
प्लेयर नंबर 456 को छोड़कर सभी नए खिलाड़ी
बता दें, सीरीज के पहले के 2 एपिसोड बहुत हल्के हैं। शायद आपको मजा न आए। आपको लगेगा कि ये लोग गेम शुरू क्यों नहीं कर रहे। फिर तीसरे एपिसोड से गेम शुरू होता है। प्लेयर नंबर 456 को छोड़कर बाकी सब नए खिलाड़ी हैं। लेकिन धीरे धीरे सीरीज आगे बढ़ती हैं और पुराने गेम में नया ट्विस्ट आता है। फिर शुरु होता है खूनी खेल, जिसमें लोग मरने लगते है, खून खराबा होता है।