Mahakumbh 2025:महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में अचानक आग लग गई। आग लगते ही शिविरों में रखे सिलिंडरों में एक के बाद एक जोरदार धमाके होने लगे। आसमान में धुएं का बड़ा गुबार छा गया। इससे मेले में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि आग धर्म संघ के शिविर में लगी है। अब तक 50से अधिक शिविर इसकी चपेट में आ चुके हैं।
आग सेक्टर 20तक पहुंची
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि यह सेक्टर 20की ओर बढ़ गई। इस दौरान गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी आग की चपेट में आ गया। अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। लपटें लगातार भड़क रही हैं। राहत और बचाव कार्य के लिए एंबुलेंस और दमकल की 12से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
सिलिंडर ब्लास्ट से बढ़ी मुश्किलें
आग के कारण सिलिंडरों में लगातार धमाके हो रहे हैं। अब तक करीब 12सिलिंडर फट चुके हैं। इससे राहत कार्य में दमकलकर्मियों को दिक्कत हो रही है। अनुमान है कि अब तक 50से ज्यादा शिविर आग में जल चुके हैं। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 50से अधिक गाड़ियां जुटी हुई हैं।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
रविवार को मुख्यमंत्री प्रयागराज में ही मौजूद थे। वह आईट्रिपलसी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। इस बीच आग की खबर मिली, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुख्यमंत्री ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को तुरंत राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।
इस हादसे के बाद मेले के सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, लेकिन स्थिति अभी नियंत्रण में नहीं है।