Saif Ali Khan Attack Case: 19 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी को मुंबई की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी से उसका चेहरा दिखाने और कई अहम सवाल पूछे। इसके बाद आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया गया।
आरोपी के बांग्लादेशी नागरिक होने का खुलासा, पुलिस कर रही जांच
पुलिस ने कोर्ट में बताया कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है और गुप्त रास्ते से भारत में आया था। जिस चाकू से सैफ पर हमला किया गया वह तीन टुकड़ों में टूट गया था, दो टुकड़े बरामद हो चुके हैं, जबकि तीसरे टुकड़े की तलाश की जा रही है। आरोपी ने घटना के दिन जो कपड़े पहने थे, वह उसने कहीं छुपा दिए हैं, जिनकी खोज जारी है। पुलिस यह भी पता कर रही है कि आरोपी को भारत में किसने मदद दी और कौन उसका सहारा बन रहा था।
वकील ने आरोपों को गलत बताया, पुलिस ने कहा आरोपी ने की थी साजिश
आरोपी के वकील ने कोर्ट में कहा कि उस पर लगाए गए आरोप गलत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सैफ अली खान एक सेलिब्रिटी हैं, इसलिए इस मामले को ज्यादा तूल दिया जा रहा है। हालांकि, सरकारी वकील ने कहा कि आरोपी को यह जानकारी थी कि सेलिब्रिटी के घर में सुरक्षा होती है, फिर भी वह अंदर घुसा, जिससे यह साबित होता है कि उसने योजना बनाकर यह कदम उठाया।
आरोपी के वकील ने कोर्ट से यह भी मांग की है कि आरोपी का ब्लड सैंपल लिया जाए ताकि हमले से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल टेस्ट भाभा अस्पताल में कराया और फिर उसे कोर्ट में पेश किया। आरोपी को अब पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है, जहां पुलिस मामले की गहन जांच करेगी।