IND vs ENG 1st T20 Match Highlight: कोलकाता के ईडन गार्डन में बुधवार को टीम इंडिया ने इंग्लैंड को धूल चटा दी। पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से मात दी। इस मुकाबले में टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी देखने को मिली। गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ जो टीम ईडन गार्डन में खेलने उतरी थी, उसमें कोई भी बड़ा चेहरा नहीं था। यानी टीम इंडिया के नए और कम अनुभवी खिलाड़ियों ने अनुभवी और आत्मविश्वास से भरे अंग्रेजों को रौंद दिया। बता दें, ईडन गार्डन की ऐतिहासिक पिच पर टी20 में भारत की ये सातवीं जीत रही। कुल मिलाकर बात ये है कि सूर्या बिग्रेड का प्रदर्शन लगातार जारी है।
भारत की शानदार गेंदबाजी के ढहा अंग्रेजों का किला
ईडन गार्डन पर टीम इंडिया के गेंदबाजों का कहर देखने को मिला। भारतीय गेंदबाजों के एक के बाद एक इंग्लैंड के बल्लेबाज ढेर होते चले गए। जॉस बटलर (68), हैरी ब्रूक (17) और जोफरा आर्चर (12) अलावा कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज दहाई का आकंड़ा भी पार नहीं कर पाया। वरुण चक्रवर्ती ने तीन विकेट झटके। वहीं, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट अपने नाम किया। अर्शदीप सिंह ने सबसे किफायती गेंदबाजी की। सिंह ने इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाजों को सस्ते में वापस पवेलियन भेज दिया। जिसके बाद मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई। 68 रन बनाकर खेल रहे जॉस बटलर ने जरुर टीम इंडिया की परेशानी बढ़ा दी थी लेकिन वरुण ने 16वें ओवर में उन्हें आउट करके इंग्लैड टीम की कमर तोड़ दी।
अभिषेक शर्मा की धाकड़ बल्लेबाजी
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के कारण इंग्लैंड 132 रनों पर ऑलआउट हो गई। लेकिन जब भारतीय बल्लेबाज मैदान में उतरे तो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को रगड़ दिया। संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने भारत की से बतैर ओपनर मैदान में उतरे। सैमसन ने 20 गेदों में 26 रनों की पारी खाली तो वहीं, अभिषेक शर्मा ने निर्मम रुप से इंग्लैंड के बल्लेबाजों की धुनाई की। उन्होंने 34 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 छक्के और 4 चौके शामिल है। हालांकि, कप्तान सूर्यकुमार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। लेकिन तब तक भारत में मैच को इंग्लैड के हाथों से छीन लिया था। बता दें, इंग्लैड ने कुल गेंदबाजों का उपयोग किया। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों को वो रोक नहीं पाए।