Zaheer Khan On Gautam Gambhir: इंग्लैड के खिलाफ टी20 सीरीज में जबरदस्त जीत के बाद भारत ने वनडे मुकाबलों में भी अपनी बढ़त बनाए हुए है। लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। गौतम गंभीर के फैसले पर कई पूर्व क्रिकेटरों ने सवाल उठाए हैं। इस बीच उनके द्वारा लिए गए एक और फैसले ने उन्हें कटघरे में खड़ा कर दिया है। दरअसल, इंग्लैड के खिलाफ दोनों वनडे मुकाबलों में कोच गौतम गंभीर ने केएल राहुल को नबंर 6 पर बल्लेबाजी करवाया। हालांकि, वो दोनों वनडे में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए। गंभीर के इसी निर्णय पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाद जहीर खान ने आपत्ति जताई है। उन्होंने गंभीर के फैसले के कारण खिलाड़ियों के बीच असुरक्षा का भावना पनपने की आशंका जताई है। बता दें, इससे पहले पूर्व क्रिकेटर श्रीकांत ने भी गंभीर के फैसलों को लेकर असहमती जताई थी।
जहीर खान ने क्या कहा?
जहीर खान ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ’आप कहते हैं कि आपको बल्लेबाजी ऑर्डर में लचीलापन चाहिए। नंबर वन और नंबर दो खिलाड़ियों की पोजिशन वही रहेगी लेकिन दूसरों को अपनी पोजिशन चेंज होने के लिए तैयार रहना होगा। लेकिन इस लचीलेपन में कुछ नियम लागू होते हैं। कुछ प्रोटोकॉल आपको फॉलो करने होते हैं। बातचीत होनी जरूरी है नहीं तो आप असुरक्षा की भावना पैदा कर रहे हैं जो एक समय आपको ही परेशान करेगी।’ जहीर खान के इस बयान से स्पष्ट होता है कि वो यहां केएल राहुल की बात कर रहे हैं। उनका साफ मानना है कि अत्याधिक बदलाव टीम के लिए हानिकारक हो सकता है। यही कारण है कि राहुल द्रविड़ टीम में अधिक बदलाव नहीं करते थे।
तीसरा वनडे में क्या होगा?
जहीर खान से पहले श्रीकांत ने भी कहा था कि गौतम गंभीर ने केएल राहुल की बैटिंग पोजिशन को बदलकर अच्छा नहीं किया है। हालांकि, सवाल ये है कि इतनी असहमतियों के बीच क्या केएल राहुल तीसरे वनडे मैच में छठीं पायदान पर खेलते दिखेंगे? दरअसल, कोच गौतम गंभीर की मानसिकता रही है कि अगर क्रीज पर दाएं हाथ का बल्लेबाज पहले से खेल रहा है तो बांए हाथ के बल्लेबाज को मैदान में भेजा जाएगा। यही कारण है कि केएल राहुल के जगह अक्षर पटेल को पिछले दो वनडे मैचों से भेजा जा रहा है। लेकिन अगर तीसरे वनडे मैच में भी यही क्रम जारी रहा और केएल राहुल फिर फ्लॉप हो गए तो उनके ऊपर आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में इसका मानसिक दबाव कितना पड़ेगा? गौरतलब है कि इंग्लैड-भारत के बीच तीसरा वनडे मैच अहमदाबाद में बुधवार को खेला जाएगा।