New Bill Against Illegal Infiltrators: अमेरिका, ब्रिटेन सहित दुनिया के कई देशों के लिए अवैध घुसपैठिएं बड़ी चिंता का विषय बने हुए हैं। अमेरिका और यूरोप के कुछ देशों ने अवैध घुसपैठियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना शुरु कर दिया है। इस बीच भारत सरकार पर अवैध घुसपैठियों के खिलाफ बड़ा कदम उठाने जा रही है। मोदी सरकार इस समस्या से निपटने के लिए नया कानून लाने जा रही है, जिसमें अवैध पासपोर्ट या विजा का सहारा लेकर भारत में प्रवेश करने वालों को सख्त सजा देने का प्रवाधान किया जाएगा। “अप्रवासन और विदेशी विधेयक, 2025” नामक ये विधेयक मोदी सरकार इसी सत्र में लोकसभा के पटल पर पेश करने वाली है।
इतने साल सजा का प्रवाधान
मोदी सरकार की ओर से लाए जा रहे नए कानून के मुताबिक कोई भी अगर कोई व्यक्ति बिना विजा या पासपोर्ट के साथ भारत में घुसने की कोशिश करता है तो उसे पांच साल तक की जेल और 5 लाख रुपए तक का आर्थिक जुर्माना भुगतना पड़ सकता है। अगर कोई अवैध पासपोर्ट या वीजा के साथ भारत में घुसता है तो उसे कम सेकम दो साल और अधिकतम सात साल की सजा हो सकती है, वहीं 1 से 10 लाख रुपये तक जुर्माना लग सकता है। बता दें, मोदी सरकार पुराने चार कानूनों को रद्द करके अवैध घुसपैठ के खिलाफ एक व्यापक कानून लाने की तैयारी में हैं।
ये हैं चार कानून!
- विदेशी अधिनियम, 1946
- पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920
- विदेशी नागरिकों का पंजीकरण अधिनियम, 1939
- आव्रजन (वाहक दायित्व), 2000