Gambhir On Shreyas Iyer: इंग्लैड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया ने 20 फरवरी से शुरु हो रहे टेस्ट सीरीज की तैयारी आरंभ कर दी है। इस बीच टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, श्रेयस अय्यर को लंबे समय तक टीम से बाहर रहना पड़ा। ऐसे में सवाल ये उठने लगा कि आखिर शानदार फॉर्म होने के बाद भी क्यों अय्यर को टीम का हिस्सा नहीं बनाया जा रहा है। अब कोच गौतम गंभीर ने इस तरह के तमाम अटकलों को खारिज कर दिया है। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अय्यर एक अहम खिलाड़ी साबित होंगे।
गौरतलब है कि वनडे सीरीज में इंग्लैड को टीम इंडिया ने 3-0 से करारी शिकस्त दी थी। इन मैचों में अय्यर का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिला था। नागपुर ODI में अय्यर ने 36 गेंदों में 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। इसके साथ ही अहमदाबाद वनडे मैच में अय्यर ने 44 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली थी। बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर को टीम में शामिल किया गया है और उनके फॉर्म को देख कर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा भी बन सकते हैं।
अय्यर के बयान में मची खलबली
दरअसल, पहले ODI मैच के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा था कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह इसलिए मिली क्योंकि विराट कोहली को घुटने में दर्द के कारण मैच में बाहर होना पड़ा। इसके बाद यह माना जाने लगा कि कोहली के वापसी के बाद अय्यर को फिर से बाहर कर दिया जाएगा। अय्यर के इसी बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने तीसरे वनडे के बाद प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “ पूरी सीरीज के दौरान उन्हें बाहर बैठाने की योजना नहीं थी। हम पहले मैच में यशस्वी (जायसवाल) को मौका देना चाहते थे और देखना चाहते थे कि वह क्या कर सकते हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में वह बहुत अच्छी फॉर्म में थे।“ साथ ही गंभीर ने अय्यर को महत्तवपूर्ण खिलाड़ी भी बताया।
अय्यर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खास!
गंभीर ने अय्यर को महत्वपूर्ण खिलाड़ी बताते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम से बाहर होता तो किसी अन्य के लिए ये सुनहरा मौका होता है। गंभीर ने उम्मीद जताई है कि चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह की कमी हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाज नहीं महसूस होने देंगे। साथ ही उन्होंने कहा, ‘किसी का अवसर चूकना किसी और के लिए एक बड़ा अवसर हो सकता है। खेल में ऐसा ही होता है। उम्मीद है कि ये खिलाड़ी (राणा, अर्शदीप और मोहम्मद शमी) अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टीम के लिए काम करेंगे।’