Tesla In India: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के मुखिया एलन मस्क से मुलाकात की थी। एलन मस्क अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। उन दोनों के बीच लंबे समय तक बातचीत हुई। पीएम मोदी औऱ मस्क के मुलाकात के बाद यह आशंका जताई गई कि अब भारत में टेस्ला की एंट्री कभी भी हो सकती है। अब तमाम तरह के कयास पर मुहर लग गई है। टेस्ला ने लिंक्डइन पर भारत के लिए नौकरी निकाली है। कंपनी ने 13 पदों पर आवेदन मांगे हैं। गौरतलब है कि टेस्ला लंबे समय से भारत में एंट्री की कोशिश में लगी था लेकिन भारी टैरिफ और कई शर्तों के कारण ये हो नहीं पाया था। अभी भी ये स्पष्ट नहीं है कि क्या टेस्ला अपनी फैक्ट्री भारत में लगाएगा या नहीं?
लिंक्डइन पर मांगे आवेदन
टेस्ला ने लिंक्डइन पर कुल 13 पदों के आवेदन मांगे हैं। जिनमें ऑर्डर ऑपरेशन विशेषज्ञ, सर्विस टेक्निशियन , कस्टमर सपोर्ट स्पेशिएलिस्ट, बिजनेस ऑपरेशंस एनालिस्ट, सर्विस मैनेजर, स्टोर मैनेजर, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर, कस्टमर सपोर्ट सुपरवाइजर, ऑर्डर ऑपरेशंस स्पेशिएलिस्ट, इनसाइड सेल्स एडवाइजर, पार्ट्स एडवाइजर, टेस्ला एडवाइजर, डिलीवरी ऑपरेशंस स्पेशिएलिस्ट शामिल हैं। गौरतलब है कि टेस्ला भारत में एंट्री के लिए लंबे समय से कोशिश कर रहा था। दरअसल, टेस्ला जैसे मंहगी कारों पर भारत 110% सीमा शुल्क लगाता है। हालांकि, सरकार की नई नीति के मुताबिक, अगर कोई इलेक्ट्रिक वाहनों की कंपनी स्थानीय उत्पादन में कम से कम 4,150 करोड़ रुपए इन्वेस्टमेंट भारत में करता है तो आयात शुल्क कम किया जा सकता है। यही कारण है कि 110% के जगह 70% आयात शुल्क टेस्ला पर लगाया जाएगा, जो कंपनी को भारत में एंट्री को आसान बनाएगी।
पीएम मोदी और मस्क ने की मुलाकात
अमेरिकी दौरे के दौरान पीएम मोदी ने एलन मस्क से मुलाकात की थी। इस मुलाकात पर पूरे भारत की नजरें टिकी थी। इसी मुलाकात के बाद टेस्ला ने भारत में कंपनी के लिए भर्ती शुरु कर दी है। हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि क्या टेस्ला भारत में अपनी फैक्ट्री लगाएगा या नहीं? लेकिन एक बात तो तय है कि जल्द ही भारत की सड़कों पर टेस्ला कार दौड़ती दिख जाएगी।