Indian Team Breaks Record Against Bangladesh: गुरुवार को चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से मात दी। शुभमन गिल की शतकीय पारी और मोहम्मद शमी के पांच विकेट के सहारे ही टीम इंडिया जीत की दहलीज पार कर पाई। इस मैच के दैरान कई रिकॉर्ड भी बने। ये रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल सहित अन्य खिलाडियों ने अपने नाम दर्ज की। गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी। अब भारत का अगला मुकाबला 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला जाएगा।
शुभमन गिल ने रचा इतिहास
गुरुवार को दुबई में खेले गए मुकाबले में शुभमन गिल का बल्ला खूब गरजा। वनडे फॉर्मेट के नंबर एक बल्लेबाज ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। इसके साथ ही शुभमन गिल ने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। शुभमन गिल सबसे तेजी से आठ शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा 51 पारियों में किया। शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ ही विराट कोहली, शिखर धवन और सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज बल्लेबाज को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही शुभमन गिल बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाने वाले दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले जो रूट (इंग्लैंड), रोहित शर्मा (भारत), उपुल थरंगा (श्रीलंका) और क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) के नाम ये उपल्बधि दर्ज है।
रोहित शर्मा ने 11000 रन किए पूर
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। लेकिन उन्होंने 41 रन बनाकर भी इतिहास रच दिया। वनडे प्रारूप में विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा सबसे तेज 11000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने सचिन और सौरभ गांगुली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़कर ये कारनामा रचा। गौरतलब है कि रोहित शर्मा लंबे समय से फॉर्म में नहीं है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में 41 रन की पारी खेलने के बाद फैंस में रोहित शर्मा को लेकर चिंता कम हुई है।
विराट और शमी के भी रचा इतिहास
विराट कोहली के बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ मात्र 22 रन ही निकल पाया। लेकिन फिल्डिंग में उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। विराट कोहली के नाम अब 156 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली वनडे फॉर्मेट में सबसे अधिक कैच लपकने वाले दुनिया के संयुक्त रुप से तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। वहीं, भारत ने पहले नबंर पर पहुंच कर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली है।