Arviner Singh Appointed As Protem Speaker: दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने शनिवार यानी 22 फरवरी को भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली को दिल्ली विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। बता दें कि 24 फरवरी को सत्र के पहले दिन सुबह 11 बजे नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, दोपहर 2 बजे स्पीकर का चुनाव होगा।
कौन होता है प्रोटेम स्पीकर?
प्रोटेम स्पीकर सदन का एक अस्थायी विधानसभा अध्यक्ष होता है जो सीमित अवधि के लिए और पूर्णकालिक अध्यक्ष के चुनाव होने तक सदन की कार्यवाही देखता है। भाजपा विधायक वीजेंद्र गुप्ता ने आगे बात करते हुए कहा कि नई सरकार नए उत्साह और नए जुनून के साथ सत्ता में आई है। बता दें कि वीजेंद्र गुप्ता को नई सरकार में विधानसभा स्पीकर चुना जाना तय है।
प्रोटेम स्पीकर का क्या काम होता है
देश के राष्ट्रपति और राज्यपाल नवनिर्वाचित सदन की बैठकों की अध्यक्षता करने के लिए एक प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ती करते हैं। सदन के सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर की जिम्मेदारी देने की परंपरा है। प्रोटेम स्पीकर ही लोकसभा या विधानसभा की पहली बैठक की अध्यक्षता करता है। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों या विधायकों को सदन में पद की शपथ दिलाई जाती है। जहां सबसे पहले विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव किए जाते हैं। नए अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रोटेम स्पीकर का पद निष्क्रिय हो जाता है।
24 फरवरी से दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुासर 24 फरवरी को दिल्ली विधानसभा सत्र की शुरुआत होगी और 25 फरवरी को लंबित 14 सीएजी की रिपोर्ट को सदन में पेश किया जाएगा। सदन का पहला सत्र तीन दिन तक (27 फरवरी) चलेगा। सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी।