PM Kishan 19th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्य के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19 वीं किश्त की राशि जारी की है। इस जिले के 279944 किसानों के खाते में 7.24 करोड़ की राशि भेजी गई है। जबकि पश्चिम चंपारण जिले के कुल 6359 किसानों को यह राशि नहीं मिली है। ऐसे किसानों के द्वारा ई केवाईसी नहीं कराया गया था। जबकि कई किसानों के खाते आधार लिंक्ड नहीं पाए गए थे। जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने बताया कि इसमें 400 किसानों ने अपना ईकेवाईसी नहीं करा पाए थे। जबकि 5959 किसानों के खाते आधार लिंक्ड नहीं पाए गए। ऐसे में इन किसानों के खाते में भारत सरकार से ऑनलाइन राशि नहीं भेजी गई। ई केवाईसी नहीं कराने वाले किसानों की सर्वाधिक संख्या चनपटिया प्रखंड में रही।
वंचित किसानों को राशि लेने के लिए हर हाल में कराना होगा ईकेवाईसी
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिन किसानों को 19 वीं किश्त की राशि नहीं मिली है, उन्हे हर हाल में ईकेवाईसी एवं अपने बैंकों खातों का आधार से लिंक कराना होगा। ईकेवाईसी करानेसमन्वयक से भी मदद ली जा सकती है। जबकि बैंक खातों का आधार लिंक कराने के लिए उन्हें संबंधित बैंक शाखा में जाने की सलाह दी गई को लेकर किसान है।
किसान सम्मान निधि की 19वीं किश्त
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर भागलपुर में किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा 19वीं किश्त जारी की गई। भागलपुर में आयोजित समारोह का सीधा प्रसारण जिला कृषि भवन के सभागार में हुआ। आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों के किसानों ने भाग लिया। बता दें, इस योजना के तहत किसानों को एक वर्ष में छह हजार की राशि सरकार के द्वारा दी जाती है। जिसमें तीन किश्तों में किसानों को दो-दो हजार मिल रहा है। मिलने वाली सहायता राशि से किसानों को सिंचाई, खाद कीटनाशी दवा सहित खेतीबाड़ी से जुड़े कार्य करने में आसानी हो रही है।