Egg Smuggling In America: अमेरिका में जब से डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनी है तब से अवैध प्रवसियों और ड्रग्स कार्टल पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है। ड्रग्स कार्टल के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अवैध रूप से अमेरिका में घुसे प्रवासियों को देश से निकाला जा रहा है। इस बीच ट्रंप प्रशासन के सामने एक और समस्या आ गई है। अमेरिका में अंडों के तस्करों ने लोगों के नाक में दम कर रखा है। दरअसल, अमेरिकी लोगों को काफी मंहगाई का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अंडों की तस्करी होने के कारण इसके भी दाम में भारी उछाल देखने को मिला है। एक रिपोर्ट के अनुसार, फेंटानिल ड्रग्स से अधिक दाम में अंडे मिल रहे हैं।
क्यों हो रही अंडों की तस्करी?
कनाडा से अमेरिका में तस्करों के द्वारा भारी संख्या में अंडों को भेजा जा रहा है। इस अवैध करोबार के पीछे अमेरिका में फैले बर्ड फ्लू को कारण बताया गया है। बर्ड फ्लू के कारण अमेरिका में अंडों की कीमत आसमान छू रही है। इसके कारण पिछले कुछ समय में कनाडा-अमेरिकी बॉर्डर पर ड्रग्स के मुकाबले अंडों की तस्करी में भारी बढ़ोत्तरी देखी गई है। एक आकंड़े के अनुसार, अक्टूबर 2024 से अभी तक कनाडा से अमेरिका में अंडों की तस्करी करने वालों की संख्या में 32 फिसदी का इजाफा हुआ है। अमेरिकी कस्टम्स अधिकारियों ने अक्टूबर 2024 से अभी तक पक्षी और पोल्ट्री संबंधित 3768 जब्ती प्रोडक्ट की। इसी दौरान पेंट्रनिल ड्रग्स की मात्रा सिर्फ 352 जब्तियां हुई।
अंडों की तस्करी करने पर भारी फाइन
गौरतलब है कि अंडों की तस्करी मामलों में बढ़ोत्तरी के कारण पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। अमेरिका में बर्ड फ्लू फैलने के कारण अनप्रोसेस्ड पक्षियों के सभी उत्पाद को अवैध घोषित कर दिया गया है। ऐसे में कनाडा से अंडों की तस्करी में पकड़ा जाता है तो उसे 300 अमेरिकी डॉलर फाइन देना पड़ता है।