Champions Trophy Prize Distribution: रविवार को दुबई में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त देकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। भारत विश्व का पहला देश बन गया, जिसने तीन चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान की 73 रनों की धुआंधार पारी के बदौलत ही टीम इंडिया ने जीत दर्ज की। हालांकि, इस बीच एक नया विवाद पैदा हो गया है। विवादों से करीबी रखने वाले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड को उसके अपने ही पूर्व खिलाड़ी ने खरी-खरी सुनाई है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करे हाथों में थी लेकिन फाइनल में पुरुस्कार वितरण समारोह के दौरान PCB का कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं रहा। जब सोशल मीडिया पर ये विवाद बढ़ा तो ICC ने भी PCB को खूब सुनाया।
शोएब अख्तर ने उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले खत्म होने के बाद पुरुस्कार वितरण समारोह में PCB का कोई भी अधिकारी नहीं शामिल हुआ। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक वीडियो के माध्यम से इस पर सवाल उठाए। एक्स पर एक वीडियो साझा करते हुए उन्होंने में कहा, ‘भारतीय टीम ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था। पाकिस्तान मेजबान था। मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था।’
ICC का बयान आया सामने
PCB के अधिकारियों का पुरुस्कार वितरण समारोह में ना शामिल होने को लेकर ICC ने भी सफाई दी। साथ ही उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट अधिकारियों की कलई खोल दी। ICC के प्रवक्ता ने कहा, “पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी अनुपलब्ध थे और उन्होंने दुबई की यात्रा नहीं की। मेरे मुताबिक बोर्ड के अधिकारियों को ही प्रेजेंटशन सेरेमनी के लिए बुलाया जा सकता है। पीसीबी से कोई भी पदाधिकारी इसके लिए उपलब्ध नहीं था। वे (पीसीबी) मेजबान थे, उन्हें वहां होना चाहिए था।”