SpaceX Crew-10 Mission: अतंरिक्ष में फंसी सुनिता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर को वापस धरती पर लाने का रास्ता साफ होगया है। शनिवार को एलन मस्क की स्पेसएक्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए क्रू-1- मिशन लॉन्च कर दिया है। अगर सब कुछ समान्य रहा तो 19 मार्च तक सुनिया विलियम्स वापस धरती पर आ जाएंगी। दरअसल, यह मिशन एक हफ्ते पहले ही शुरु होने वाली थी लेकिन तकनीकी समस्याओं और उसके बाद लॉन्च एरिया में तेज हवाओं के कारण मिशन को टाल दिया गया। गौरतलब है कि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद यह घोषणा खुद राष्ट्रपति के द्वारा की गई थी कि जल्द एलन मस्क की कंपनी अंतरिक्ष में फंसे एस्ट्रोनॉट को वापस धरती पर लाएंगे।
इन चार एस्ट्रोनॉट आएंगे वापस
जून 2024 से ISS में फंसे चार एस्ट्रोनॉट को धरती पर वापस लाने के लिए क्रू 10 मिशन को शुरु कर दिया गया। SPACEX ने शनिवार को सुबह 4:33 बजे फाल्कन 9 रॉकेट को इस मिशन के लिए भेजा। क्रू10 के चार एस्ट्रोनॉट क्रू-9 के सदस्यों की वापसी में मदद करेंगे, जिनमें NASA के ऐनी मैकक्लेन और निकोल एयर्स, JAXA के ताकुया ओनिशी और Rosocosomos के किरिल पेसकोव शामिल हैं। अगर फ्लोरिडा के तट पर मौसम समान्य रहा तो क्रू-9 के सदस्य 19 मार्च को धरती के लिए रवाना हो जाएंगे। गौरतलब है कि 5 जून को सुनिता विलियम्स ISS गई थी। उन्हें एक हफ्ते बाद ही वापस धरती पर लौटना था लेकिन बोइंग स्टारलाइनर में गड़बड़ी की वजह से वो वहां फंस गई। इसके बाद कई दफा उन्हें निकालने के लिए असफल कोशिश की गई।
ट्रंप ने मस्क को दी जिम्मेदारी
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सरकार बनने के बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि शायद जल्द ही ISS में फंसे अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाया जा सकता है। ट्रंप ने भी एक प्रेस वार्ता के दौरान एलन मस्क को दोनों ही एस्ट्रोनॉट को वापस धरती पर लाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। इसके बाद SpaceX लगातार इश काम में लग गया। काफी दिनों की तैयारी के बाद अब यह मिशन लॉन्च किया गया है।