IPL 2025, Mumbai Indians: 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबला 25 मई को खेला जाएगा। इसी बीच ओपनिंग मैच को लेकर मुंबई इंडियंस ने अपने नए कप्तान के नाम ऐलान कर दिया है।
इस सीजन में मुंबई का पहला मुकाबला 23 मार्च को होगा। पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडिया अपने सफर का आगाज करेंगी। इस मुकाबले में हर्दिक पंड्या मैदान में नहीं उतरेंगे। उनकी जगह टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। जिसकी वजह से वह पहले मैच में नहीं खेलेंगे।
हार्दिक ने खुद दी जानकारी
सूर्यकुमार को कप्तानी सौंपने की जानकारी खुद हार्दिक ने ही दी है। उन्होंने कोच महेला जयवर्धन के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, ‘सूर्य इस समय भारतीय टी20 टीम का कप्तान है। ऐसे में मेरी गैरहाजिरी में वही इसके (कप्तानी) लिए सही उम्मीदवार भी है.’
स्लो ओवर रेट के कारण लगा था बैन
आपको बता दें कि पिछले सीजन में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन लगा था। इसे इस सीजन मुंबई के पहले मैच में लागू किया गया है। हालांकि अगले मुकाबले से पंड्या एक बार फिर टीम की कमान संभाल लेंगे।
मुंबई इंडियंस का स्क्वॉड
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, बेवॉन जैकब्स, रयान रिकेलटन, रॉबिन मिंज, कृष्णन श्रीजीत, नमन धीर, राज अंगद बावा, विग्नेश पुथुर, विल जैक, मिचेल सेंटनर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्विनी कुमार, रीस टॉपली, कर्ण शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, वेंकट सत्यनारायण राजू, मुजीब-उर-रहमान, कॉर्बिन बॉश।