Rajasthan Royals New Captain: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान रॉयल्स ने टूर्नामेंट की शुरूआत से ठीक पहले टीम का कप्तान बदल दिया है। वैसे तो राजस्थान रॉयल्स के कप्तानी की जिम्मेदारी संजू सैमसन पर है। लेकिन इस बार राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन की जगह रियान पराग को टीम का कप्तान बनाने का ऐलान किया है।
कितने मैचों में रियान पराग करेंगे कप्तानी?
हालांकि, रियान केवल पहले तीन मैचों के लिए ही राजस्थान रॉयल्स के लिए कप्तानी करेंगे। वहीं, संजू सैमसन इस दौरान बतौर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे। तीन मैचों के बाद संजू सैमसन को फिर से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी सौंपी जाएगी। दरअसल, संजू सैमसन की एक उंगली में चोट लगी हुई है। संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम की कप्तानी करते हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती। उंगली में चोट की वजह से संजू को टूर्नामेंट में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। टीम में संजू सैमसन की मौजदूगी राजस्थान रॉयल्स के लिए बेहद जरूरी है।
टीम के लिए क्यों जरूरी हैं संजू सैमसन?
अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों संजू सैमसन टीम के लिए जरूरी हैं। संजू सैमसन IPL 2021 में टीम के कप्तान बने थे। उन्होंने 61 मुकाबलों में टीम की कप्तानी की है। इस दौरान संजू की कप्तानी में टीम ने 31 मैच में जीत हासिल की है। वहीं, 29 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। अगर आईपीएल के पिछले सीजन की बात करें तो संजू सैमसन के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट 531 रन निकले थे। बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आखिरी बार 2008 में आईपीएल ट्राफी अपने नाम की थी।