Earthquake: शुक्रवार दोपहर दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र म्यांमार बताया जा रहा है, जहां इसकी तीव्रता 7.2दर्ज की गई। झटके पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, ओडिशा और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में महसूस किए गए।
भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया। कई जगह लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते नजर आए। हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।
भूकंप के दौरान अपनाएं ये 6सुरक्षा उपाय
भूकंप आने पर घबराने की बजाय इन सावधानियों का पालन करें:
– मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपें – अगर तेज झटके महसूस हों, तो टेबल या मजबूत फर्नीचर के नीचे बैठें और सिर को हाथों से कवर करें। हल्के झटकों पर फर्श पर बैठ जाएं।
– हाई-राइज़ बिल्डिंग में रहें सतर्क – ऊँची इमारत में रहने वाले भूकंप रुकने तक घर के अंदर ही रहें। झटके खत्म होने के बाद सावधानीपूर्वक सीढ़ियों से नीचे उतरें।
– खुली जगह में जाएं – अगर संभव हो, तो खुले मैदान में खड़े हों। भवन, पेड़, बिजली के खंभों, पुल और भारी वाहनों से दूरी बनाए रखें।
– लिफ्ट का इस्तेमाल न करें – भूकंप के दौरान लिफ्ट का प्रयोग न करें। सीढ़ियों का उपयोग करें, क्योंकि पावर कट होने पर लिफ्ट में फंसने का खतरा होता है।
– ड्राइविंग के दौरान सावधानी रखें – अगर भूकंप के दौरान गाड़ी चला रहे हों, तो गाड़ी रोकें और उसमें ही बैठे रहें। वाहन को खुले स्थान पर पार्क करें, ताकि किसी प्रकार की क्षति से बचा जा सके।
– अधिकारिक सूचना पर ध्यान दें – भूकंप के बाद सरकारी एजेंसियों और मौसम विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें। अफवाहों पर ध्यान न दें और जरूरत पड़ने पर आपातकालीन सेवाओं से संपर्क करें।